घोड़ाडोंगरी बूथ के लोगो में बांटे मास्क, सेनेटाइजर* घोड़ाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर June 06, 2020 • Mr. Dinesh Sahu घोड़ाडोंगरी । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के ऐतिहासिक प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमो के तहत आज कालेज सांसद प्रतिनिधि विकास सोनी द्वारा बूथ नम्बर 98 एवं 99 पर मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया , इस अवसर पर बूथ सयोंजक मनोज पाटनकर , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नारायण मालवीय,मण्डल उपाध्यक्ष गोविंदा अग्रवाल , बूथ नम्बर 98 की पंच अर्चना अग्रवाल , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित चौहान , विष्णु सोनी , युवा नेता दीपक धोटे , युवा नेता राहुल देशमुख , रोहित चौकसे , आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगो को कोरोना से बचाव के लिये सावधानी रखने के बारे में जानकारी दी गई। जनता को सोशल दूरी रखने, बार बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने को दिनचर्या में शामिल करने के बारे में बताया गया।