ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में लॉक डाउन के कुप्रवंधन के कारण असमय मार गए मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन माननीय पूर्व मुख्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हरि शंकर शुक्ल जी के आदेशानुसार किया गया

 सायं 05 :00 बजे ग्वालियर कांग्रेस कार्यालय में लॉक डाउन के कुप्रवंधन के कारण असमय मार गए मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन माननीय पूर्व मुख्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हरि शंकर शुक्ल जी के आदेशानुसार किया गया और आपके लिखित आदेश का वाचन भी किया गया। इस सभा में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर माननीय श्री देवेंद्र शर्मा जी व जिला सचिव एवं यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया ,उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव भी उपस्थित रहे । शोकसभा में उपस्थित जनों के नाम क्रमवार निम्नवत प्रस्तुत हैं- - - - - - - - - - (1) आदरणीय श्री देवेंद्र शर्मा जी ( जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ) (2) चन्द्रभान सिंह परिहार,उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ( प्रदेश महासचिव, ग्वालियर ) (3) श्री विभोर मेहता, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ , ग्वालियर- ( जिला अध्यक्ष - ग्वालियर ) (4)श्री विकाश खरे,प्रदेश सचिव। (5) श्री शिवम शर्मा करैया, प्रदेश सचिव (6)श्री मुकेश जाटव,जिला उपाध्यक्ष- यूथ कांग्रेस , ग्वालियर । (7) श्री रोहित पाल, प्रदेश सह सचिव ( RPKSBC ) (8) श्री आकाश राठौर।कार्य कर्ता (9)श्री चेतन दुवे- कार्य कर्ता (10) श्री यशवर्धन चौहान (11) श्री हिमांषु आर्ष (12)श्री विशाल चौधरी (13)श्री विशाल करोसिया (14)श्री अर्जुन डागोर (15) श्री रिंकू जाटव, जिला महामंत्री, यूथ कांग्रेस- ग्वालियर (16)श्री विष्णु माहौर (17)श्री नीरज माहौर (18)श्री योगेश तोमर (19)श्री संजीव दीक्षित ,ब्लॉक उपाध्यक्ष- ग्वालियर । उपरोक्त शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का वीडियो देखें जो नीचे है👇👇👇


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image