कहानी सच्ची है - जिले में 10 मे से 6 कोरोना पाजीटिव स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

उमरिया -


जिले में निरंतर कोरोना पाजीटिव व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर की ओर पहुंच रहे है। अब तक जिले में 6 कोरोना पाजीटिव व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में जिले में कोरोना पाजीटिव व्यक्तियो की संख्या 3 बची है। लगातार कोरोना पाजीटिव लोगों के स्वस्थ्य होने से जिले में हर्ष का वातावरण है। ___ आज जिला चिकित्सालय उमरिया से पाली तहसील का एक कोरोना पाजीटिव युवा के स्वस्थ्य होने पर उन्हें घर जाने के लिए मुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ए नोडल अधिकारी डा संदीप सिंहए रोहित सिंहए अनिल सिंह सहित जिला चिकित्सालय के स्टाफ ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।


कोरोना पाजीटिव युवा ने बताया कि आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय स्टाफ एवं नरों का व्यवहार अत्यंत सकारात्मक रहा। सभी ने इस दौरान स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का सदैव घर के सदस्य की तरह ध्यान रखा इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र है। इस दौरान उन्होने कहा कि हम सबको कोरोना संक्रमण से बचने के लिए चिकित्सको द्वारा दी गई सलाह का पालन करना चाहिए सभी लोग मास्क अवश्य पहनेए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा साफ सफाई ए सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बचे तथा बार बार साबुन पानी से हाथ धोएं। आपने कहा कि जागरूकता ही कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय है इसलिए परिवार तथा समाज के हित में हम सबको इसका पालन करना चाहिए


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image