लोगों के ना करने के कारण मैं कभी नहीं रुकूंगा"---------- नीचे लिखे कहानी से सीख मिलती है कि" ना" का मतलब हमेशा" ना "नहीं होता (राकेश शौण्डिक - राँची / झारखंड)

"लोगों के ना करने के कारण मैं कभी नहीं रुकूंगा"---------- नीचे लिखे कहानी से सीख मिलती है कि" ना" का मतलब हमेशा" ना "नहीं होता --- एक दोपहर को राजू बाबू पुरानी मील में गेहूं साफ करने में अपने मामा की मदद कर रहे थे मामा के बड़े फार्म पर बहुत से मजदूर किसान रहा करते थे, जो फसल बटाई पर लेते थे, उसी समय धीमे से दरवाजा खुला और किराएदार की छोटी सी एक किसान की लड़की अंदर आई और दरवाजे से टिक्कर खड़ी हो गई! मामा ने उसकी तरफ देखा और चिल्लाकर पूछा ""तुम्हें क्या चाहिए ? ---- विनम्रता से बच्ची ने जवाब दिया ""मेरी मम्मी ने कहा है कि आप उन्हें ₹2000 भिजवा दें" "" मैं नहीं भेजूंगा" मामा ने जवाब दिया "अब तुम घर की तरफ दौड़ लगा दो" यस सर" बच्ची ने जवाब दिया l परंतु वह जरा भी नहीं हिली! मामा अपने काम में जुट गए और वे इतने व्यस्त थे कि उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि बच्ची अभी गई नहीं है काफी देर बाद जब उन्होंने देखा कि वह अब भी वही खड़ी है तो वे फिर चिल्लाए ,मैंने तुमसे कहा था कि तुम घर चली जाओ! अब जाओ या फिर मैं तुम्हारी पिटाई कर दूं"---- छोटी बच्ची ने कहा "यस सर "परंतु वह जरा भी नहीं हिली! मामा ने उस गेहूं के बोरे को वहीं पटक दिया जिससे वे उठाकर प्रेशर में डालने वाले थे और एक डंडा उठाकर में बच्चे की तरफ आगे बढ़े उनके हाव-भाव से लग रहा था कि आज मैं बच्ची को सबक सिखा कर ही रहेंगे! राजू बाबू की सांसे थम गई उसे विश्वास था की मामा अब हमला करने ही वाले हैं वह जानते थे कि मामा का गुस्सा बहुत तेज था! जब मामा बच्ची के पास पहुंचे तो बच्ची एक कदम आगे बढ़ी वाह उनकी आंखों में आंखें डाल कर तेज आवाज में थी कि 'मेरी मम्मी को 2,000 चाहिए ही चाहिए' मामा रुक गए ,उन्होंने उसकी तरफ एक मिनट देखा ,फिर धीरे से डंडे को फर्श पर रख दिया अपनी जेब में हाथ डाला ₹2000 निकाला और बच्ची को दे दिया! ----- बच्ची ने पैसे ले लिए दरवाजे की तरफ पीछे की ओर बढ़ने लगी ,परंतु उसने अपनी आंखें उस आदमी पर से नहीं हटाई जिसे उसने अभी हराया था जब वह चली गई तो मामा एक बक्से पर बैठ गए और 10 मिनट तक खिड़की के बाहर जागते हुए कुछ सोचते रहे सुबह सोच रहे थे कि छोटी सी बच्ची की लगन ने उन्हें किस तरह हरा दिया था! यह राजू बाबू के द्वारा मुझे बताया गया कि किस तरह एक छोटी किसी किसान की लड़की ने एक फार्म हाउस के मालिक को ना कहने के बावजूद भी उनकी आंखों में आंखें डाल कर और अपनी इच्छा के बल पर वह उनसे पैसे ले कर चली गई यह कहानी हमें लगन और विश्वास के बारे में बताती है की ना का मतलब हमेशा ना नहीं होता


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image