नगर कांग्रेस पिपला नारायणवार तथा ग्रामीण क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग में जाकर आक्रोश व्यक्त किया
(अरविंद डहाके /छिंदवाड़ा) मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीब मज़दूर किसान और मध्यम वर्गीय लोगों को हज़ारों रुपये के बिजली बिल सौंपे गयेए कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते सभी लोगों का जीना दुश्वार हो गया
फिर भी भाजपा सरकार का यह कठोर निर्णय आम आदमी के पेट पर लात मारने जैसा हैए पूर्ववर्ती कमलनाथ जी की सरकार में प्रतिमाह सौ रुपया बिजली का बिल आता था
उस योजना को वर्तमान पिछले दरवाजे से बनी भाजपा द . सरकार ने बंद करा दिया जिसके विरोध में सैकड़ों लोगों ने आज ज्ञापन सौंपा तथा विद्युत मंडल को चेतावनी भी दी गई
यदि कोई व्यक्ति लाइन काटने आता है तो उसे हम अपने घर से खदेड़ देंगे।
इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक विजय चौरे पूर्व विधायक अजय चौरेए विजय चौधरीए अशोक चौधरी कैलाश चौधरी डॉ राजेंद्र यमदेए ए विठ्ठल गायकवाड़ए शिव सालोटकरए राजु चौधरीए ज्ञानेश्वर गावंडेए अरविंद हातेए अनिल वनकरए अरविंद डहाकेए रविंद्र चौरेए अनमोल आकोटकरए वसंता चौधरीए आदित्य माहेश्वरीए प्रकाश फोलेए सुधाकर चौरेए नरेंद्र फोलेए हिमांशु डांगे एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।