मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से और 28 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई June 05, 2020 • Mr. Dinesh Sahu मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से और 28 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 27 सैंपल नेगेटिव व एक 16 वर्षीय बालिका जो टाटानगर कंटेनमेंट क्षेत्र की निवासी है, की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैl रोगी को कफ कोल्ड फीवर की शिकायत थी रोगी कंटेनमेंट जोन टाटानगर की मृतक पॉजिटिव महिला की निकट कांटेक्ट है जिसे पूर्व से ही रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त हुई है । इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव - 45 एक्टिव पोसिटिव - 11