नियमित करने एवं मानदेय की मांग स्वाच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संघ जिला राजगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन June 03, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (संजय राठौर-राजगढ़) बोङा-:नियमित करने एवं मानदेय की मांग को लेकर स्वाच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संघ जिला राजगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। 2 अक्टूबर 2014 को सभी ग्राम पंचायतों में एक एक स्वाच्छाग्राही नियुक्त किये गये थे। तभी से स्वाच्छाग्राही लगातार काम करते आ रहे हैं। स्वाच्छाग्राही का कार्य गांव में बन रहे शौचालय का उपयोग करानें स्वाच्छता संबंधी संदेश देना। वहीं ग्राम पंचायत में कोविड-19 कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी बताना आदि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वाच्छाग्राहीयों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय ज्ञापन दिया है इसमें नियमित करने एवं नियमित मानदेय दिया जाए स्वच्छाग्राही को एक पहचान प्रमाण पत्र वहां आईडी कार्ड जारी हो इस अवसर पर स्वच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवनपरमार प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल सेन प्रदेश सचिव राजेशगौतम जिला अध्यक्ष हेमराज रुहैला सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवम भंडारी भोपाल संभाग अध्यक्ष कालूसिंहमालवीय जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र राजपूत जिला संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह सोनगरा सेक्टर प्रभारी बाबूलाल भिलाला सेक्टर प्रभारी सुनील कुमार बरेठा सेक्टर प्रभारी घनश्याम विश्वकर्मा सेक्टर प्रभारी कीर्ति कुशवाहा स्वाच्छाग्राही श्याम कुशवाहा रामदयाल कुशवाहा एवं समस्त स्वच्छाग्राही उपस्थित रहे।