नियमित करने एवं मानदेय की मांग स्वाच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संघ जिला राजगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

(संजय राठौर-राजगढ़)


 बोङा-:नियमित करने एवं मानदेय की मांग को लेकर  स्वाच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संघ जिला राजगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। 2 अक्टूबर 2014 को सभी ग्राम पंचायतों में एक एक स्वाच्छाग्राही नियुक्त किये गये थे। तभी से स्वाच्छाग्राही लगातार काम करते आ रहे हैं। स्वाच्छाग्राही का कार्य गांव में बन रहे शौचालय का उपयोग करानें स्वाच्छता संबंधी संदेश देना। वहीं ग्राम पंचायत में कोविड-19 कोरोनावायरस से बचने के उपाय भी बताना आदि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वाच्छाग्राहीयों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय  ज्ञापन दिया है इसमें नियमित करने एवं नियमित मानदेय दिया जाए स्वच्छाग्राही को एक पहचान प्रमाण पत्र वहां आईडी कार्ड जारी हो इस अवसर पर स्वच्छाग्राही सीएफटी ग्रामीण कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवनपरमार  प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल सेन प्रदेश सचिव राजेशगौतम जिला अध्यक्ष हेमराज रुहैला सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवम भंडारी भोपाल संभाग अध्यक्ष कालूसिंहमालवीय  जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र राजपूत जिला संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह सोनगरा सेक्टर प्रभारी बाबूलाल भिलाला सेक्टर प्रभारी सुनील कुमार बरेठा सेक्टर प्रभारी घनश्याम विश्वकर्मा सेक्टर प्रभारी कीर्ति कुशवाहा स्वाच्छाग्राही श्याम कुशवाहा रामदयाल कुशवाहा एवं समस्त स्वच्छाग्राही उपस्थित रहे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image