फोरव्हीलर के व्हील लॉक कर रही ट्रैफक पुलिस June 06, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल। अनलॉक 1 के साथ ही फिर बाजार क्षेत्र में लोग तमाम एहतियात को ताक पर रख कर बाहर आ गए। शुक्रवार को गंज क्षेत्र में ऐसे ही लोगो से पुलिस को जूझना पड़ा है हालात यह है कि लोग पहले की तरह ही कही भी अपनी टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन पार्क कर दे रहे। ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए यातायात ट्रैफिक पुलिस फोरव्हीलर वाहनों के व्हील लॉक कर वाहनों के चालान भी काट रहे है। गुरुवार को 15 वाहनों के चालान बनाये शुक्रवार को 10 वाहनों के चालान काटे लॉक डाउन के चलते गंज छेत्र में आज कल वाहनों का जाम दिन भर देखने को मिलता है