प्रभारी मंत्री का जगह जगह किया जा रहा है स्वागत

 


उमरिया - प्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह के प्रथम उमरिया जिले के भ्रमण के दौरान उमरिया से पाली मार्ग मे पडने वाले प्रमुख स्थानों पठारी फाटकए सस्तराए नौरोजाबाद स्टेशनए जी एम काम्प्लेक्स तथा पाली में बैण्ड बाजों एवं पुष्प वर्षा के साथ आम जनता द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गयाइस अवसर पर उन्होने कहा कि मेरे राजनीति की शुरूआत इसी क्षेत्र से हुई थी और आप सभी के आर्शीवाद से प्रदेश सरकार में आपकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आम जनता तथा कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूंआपने कहा कि जन सेवा का लक्ष्य लेकर राजनीति में आई हैंजिस पर खरा उतरनें का हर संभव प्रयास करती रहूंगी।


प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली रेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ की मेहनत से मुझे यहां तक पहुचने का अवसर मिला हैसरकार की मंशा के अनुसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुचाया जाएगाअब उमरिया जिला विकास में पीछे नहीं रहेगा अग्रवालए प्रदीप सोनी मुसाफिर राय सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा व्यापारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेयए नगर पालिका पाली की अध्यक्ष उषा कोलए उपाध्यक्ष रामधनीए एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्रीए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद तिवारी ए जनप्रतिनिधि मनीष सिंह ए बहादुर सिंहए सरजू


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image