प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित*

 बैतूल ( *वीरेंद्र झा* )


प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा योजनांतर्गत जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी, इन शिकायतों के निराकरण हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अगले दिन तक अनिवार्य रूप से निराकरण करेंगे। उप संचालक कृषि ने बताया कि नोडल अधिकारी के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री दीपक कुमार सरियाम नामांकित किए गए हैं, जिनका मोबाइल नंबर 7879835765 है। शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित बैंक मैनेजर की भी जवाबदेही होगी। इस हेतु उक्त नोडल अधिकारी एवं शिकायतकर्ता को शिकायत के निराकरण हेतु सम्पूर्ण जानकारी संबंधित बैंक अधिकारी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।