प्रवासी मजदूरों के कार्य के हुनर की जानकारी लें और जिस कार्य में वे दक्ष हैं, उसके अनुरूप उन्हें रोजगार दिलाने की पहल करें - कलेक्टर

कलेक्टर ने रोजगार सेतु में दर्ज प्रवासी मजदूरों के हुनर पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों में दक्ष मजदूरों से चर्चा करें एवं उन्हें रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।



बैतूल - कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले के रोजगारमूलक विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे प्रवासी मजदूरों से व्यक्तिगत सम्पर्क करें। उनके कार्य के हुनर की जानकारी लें और जिस कार्य में वे दक्ष हैं, उसके अनुरूप उन्हें रोजगार दिलाने की पहल करें। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने रोजगार सेतु में दर्ज प्रवासी मजदूरों के हुनर पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों में दक्ष मजदूरों से चर्चा करें एवं उन्हें रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि मत्स्य पालन एवं पशुपालन के क्षेत्र में हितग्राहियों को केसीसी उपलब्ध कराने के लिए समय-सीमा में कार्य किया जाए।