बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों को नियोक्ता के रूप में पंजीकृत किया जा रहा है। ग्राम पंचायतें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार्यों में मजदूरों को नियोजित करेगी। विभिन्न कार्यों में दक्ष मजदूरों को भी ग्राम पंचायतों द्वारा स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोज़गार उपलब्ध कराने ग्राम पंचायतें नियोक्ता के रूप में पंजीकृत की जाएंगी