थमती नहीं, *जिंदगी* कभी, किसी के बिना ।। मगर, यह *गुजरती* भी नहीं, अपनों के बिना ।। - श्रीमती संगीता साहू बरझर मध्यप्रदेश


जो कह दिया वह *शब्द* थे ;


जो नहीं कह सके वो *अनुभूति* थी ।।


और, जो कहना है मगर ;


कह नहीं सकते, वो *मर्यादा* है ।।


*जिंदगी* का क्या है ? आ कर *नहाया*,


और, *नहाकर* चल दिए ।। *


बात पर गौर करना*- ---- *


पत्तों* सी होती है कई *रिश्तों की उम्र*,


आज *हरे*-------! कल *सूखे* -------!


क्यों न हम, *जड़ों* से; रिश्ते निभाना सीखें ।।


रिश्तों को निभाने के लिए,


कभी *अंधा*, कभी *गूँगा*,


और कभी *बहरा* ; होना ही पड़ता है ।।


*बरसात* गिरी और *कानों* में इतना कह गई कि---------! *गर्मी* हमेशा किसी की भी नहीं रहती ।।


*नसीहत*, *नर्म लहजे* में ही अच्छी लगती है ।


क्योंकि, *दस्तक का मकसद*,


*दरवाजा* खुलवाना होता है; तोड़ना नहीं ।।


*घमंड*-----------! किसी का भी नहीं रहा,


*टूटने से पहले* , *गुल्लक* को भी लगता है कि ;


*सारे पैसे उसी के हैं* ।


जिस बात पर , कोई *मुस्कुरा* दे;


बात --------! बस वही *खूबसूरत* है ।।


थमती नहीं, *जिंदगी* कभी, किसी के बिना ।।


मगर, यह *गुजरती* भी नहीं, अपनों के बिना ।।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image