बिक रहा है पानी पवन बिक न जाए


(दुर्गेश शर्मा - लेखक म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता है)


किसी कवि ने क्या खूब लिखा है


बिक रहा है पानी पवन बिक न जाए


बिक गयी है धरती गगन बिक न जाए


चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं


डर है की सूरज की तपन बिक न जाए


हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति


डर है की कहीं धर्म बिक न जाए


देकर दहेज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को


कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए


 हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता


कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए


सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद और विधायक


डर है की कहीं संसद भवन और विधानसभा बिक न जाए


मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं


डरता है मुर्दा कहीं कफ़न बिक न जाए !!!


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image