गायित्री शक्तिपीठ उ.मा.वि. जोबट (हिन्दी माध्यम) के उप प्राचार्य परसाई जी को भारत सरकार की ओर से कोरोना योद्धा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया - दैनिक रोजगार के पल परिवार ऐसे सख्सियत को शैल्यूट करता है - दिनेश साहू प्रधान संपादक

श्री परसाई जी को केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस पर आधारित शॉर्ट फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिये इस रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवार्ड से निश्चित ही जोबट नगर और जिले का नाम प्रदेश और देश में रोशन होगा।



जोबट/ अलीराजपुर - गायित्री शक्तिपीठ उ.मा.वि. जोबट (हिन्दी माध्यम) के उप प्राचार्य श्री संजय परसाई जी को भारत सरकार की ओर से कोरोना योद्धा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस पर आधारित शॉर्ट फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिये इस रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवार्ड से निश्चित ही जोबट नगर और जिले का नाम प्रदेश और देश में रोशन होगा। वैसे तो श्री परसाई जी शिक्षक है परंतु परसाई जी का योगदान शिक्षा के साथ साथ रंगमंच व कला के क्षेत्र में भी है और इनकी कला के चर्चे जिले भर में है


परसाई जी के इस उपलब्धि से जोबट नगर में खुशी की लहर व्याप्त है साथ ही साथ गायित्री परिवार ट्रस्ट गायित्री शक्तिपीठ के प्रबंध ट्रस्टी श्री शिवराम वर्मा, शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. श्री शिवनारायण सक्सेना, उपाध्यक्ष श्री संजय राठौड़, शिक्षा समिति के सदस्य श्री जयंतीलाल वाणी, श्री जयप्रकाश शर्मा, हिंदी माध्यम की प्राचार्या श्रीमति रविकांता वर्मा, अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी मौसमी मौर्य, प्रधानाध्यापक आशा श्रीवास्तव, श्री रामसिंह चौहान, श्री मुकाम सिंह कनेश एवं गायित्री शक्तिपीठ जोबट उ.मा. विद्यालय के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम को समस्त शिक्षक गण एवं स्टॉफ के लोगों ने श्री परसाई जी को दिल की गहराइयों से बधाई दी एवं खुशी व्यक्त की


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image