मुख्य अतिथि के रूप में धनराज जी गव्हाडेए देवधर जी गव्हाडेए अलकेश जी गव्हाडेए प्रकाश अनेराव शंकर जी धोटेए प्रवीन महालेएसंतोष सोनी एंव समस्त पंचगण उपस्थित थे
बैतूल - आज हमारे ग्राम पंचायत डोहलन में नये ग्राम प्रधान श्रीमती हेमलता बाई देवधर गव्हाडे की नियुक्ति की गई हैं । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनराज जी गव्हाडेए देवधर जी गव्हाडेए अलकेश जी गव्हाडेए प्रकाश अनेराव शंकर जी धोटेए प्रवीन महालेएसंतोष सोनी एंव समस्त पंचगण उपस्थित थे। संतोष सोनी कि और से हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। माँ ताप्ती का आशीर्वाद सदा बना रहे ऐसी कामना करता हूँ