माई की प्रतिष्ठा तो समस्त जगत में फैली है

श्री गणेशाय नमः आज का नाम है( उ दार कीर्ति )माई की प्रतिष्ठा तो समस्त जगत में फैली है उनकी महिमा अपरंपार है दतिया एक छोटा शहर है वहां माई का वास 1935 से ही हुआ है


फिर भी विश्व भर में ख्याति प्राप्त है .भक्तों के द्वारा ही उनकी प्रसिद्धि व कीर्ति जन जन तक पहुंच रही है व स्थान का मान बढ़ता जा रहा है. भक्तगण तो मंदिर मैं आने को सदैव हीआतुर रहते हैं स्वामी जी के जप प्रताप से दतिया 1 शक्तिपीठ बन गया है वहीं अपार जनसमूह शनिवार को मंदिर में दर्शन के लिए आता है ,दोनों नवरात्रि व अन्य पर्वों पर भी लोगों का ता ता लगा रहता है वह सब जप में संलग्न रहते हैं जय माई की


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image