माई की प्रतिष्ठा तो समस्त जगत में फैली है July 10, 2020 • Mr. Dinesh Sahu श्री गणेशाय नमः आज का नाम है( उ दार कीर्ति )माई की प्रतिष्ठा तो समस्त जगत में फैली है उनकी महिमा अपरंपार है दतिया एक छोटा शहर है वहां माई का वास 1935 से ही हुआ है फिर भी विश्व भर में ख्याति प्राप्त है .भक्तों के द्वारा ही उनकी प्रसिद्धि व कीर्ति जन जन तक पहुंच रही है व स्थान का मान बढ़ता जा रहा है. भक्तगण तो मंदिर मैं आने को सदैव हीआतुर रहते हैं स्वामी जी के जप प्रताप से दतिया 1 शक्तिपीठ बन गया है वहीं अपार जनसमूह शनिवार को मंदिर में दर्शन के लिए आता है ,दोनों नवरात्रि व अन्य पर्वों पर भी लोगों का ता ता लगा रहता है वह सब जप में संलग्न रहते हैं जय माई की