मेडिकल कॉलेज से आज दस पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुचे

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सजय दीक्षित तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का अभिनदन किया गया



मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से आज गुरुवार को 10 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सजय दीक्षित तथा हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा स्वस्थ मरीजों का अभिनदन किया गया करतल ध्वनि की गई आज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से बाहर निकले पेशेंट में अर्जुन नगर रतलाम की 35 वर्षीय महिला ग्राम धा मैंडी की 37 वर्षीय महिला अरिहत्त परिसर का 38 वर्षीय पुरुष 16 वर्षीय युवत: 36 वर्षीय महिला 9 वर्षीय बालक रावटी का 35 वर्षीय पुरुष बग्ग: खाना रतलाम की 30 वर्षीय महिला मोहन नगर की 35 वर्षीय महिला तथा दीनदयाल नगर रतलाम का 33 वर्षीय पुरुष शामिल है सभ: पेशेंट विगत 7 जुलाई को हॉस्पिटल में एडमिट किए गए थे