मोदी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग को दी एक और चोट तीन माह से बंद है एलपीजी पर सब्सिडी रसोई गैस पर सब्सिडी खत्म कर मोदी सरकार ने चूल्हे की आग बुझाई: भूपेन्द्र गुप्ता

सरकार ने सब्सिडी योजना बंद कर दी हैजिस सिलेंडर की बेस प्राइस 420 रूपये हुआ करती थी उसे बालाबाला बढ़ाकर 601 रूपये कर दिया गया है।



भोपाल - गरीबी बेरोजगारी और महामारी से पीड़ित मध्य प्रदेश के 6 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं पर मोदी सरकार ने एक बड़ा प्रहार किया हैकांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि विगत 3 महीनों से एलपीजी हितग्राहियों के खाते में सब्सिडी का पैसा भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सब्सिडी योजना बंद कर दी हैजिस सिलेंडर की बेस प्राइस 420 रूपये हुआ करती थी उसे बाला-बाला बढ़ाकर 601 रूपये कर दिया गया है।


यह मध्यम वर्ग के ऊपर एक बड़ा आर्थिक हमला है। विदित हो कि मार्च माह में रसोई गैस का दाम 752 रूपये था। जनता को ईंधन खाते में भाजपा चारों तरफ से निचोड़कर मित्रों की कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है जिसकी कीमत देश का गरीब और कमजोर वर्ग चुका रहा हैगुप्ता ने आरोप लगाया कि जब आसपास के देशों में ईंधन के दाम घट रहे हैं तब भारत में दामों में तेजी क्या अंबानी को लाभ पहुंचाने की जा रही है सरकार को इसका जबाब देना होगा। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस शीघ्र ही अब रसोई गैस के दामों के खिलाफ भी जनआंदोलन चलायेगी।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image