संतराम बंजारा आगामी विधानसभा उपचुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए समन्यवक नियुक्त

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री बंजारा के साथ छिंदवाडा के कैलाश नायकए औंकारेश्वर के अमान नायकए इंदौर के भीम राठौरए भीकनगांव के मंगलम पवारए उज्जैन के राजाराम गौड़ और रामसिंह भभूतियाए गुना के जगदीश गरासिया और खरगोन के कैलाश राठौर को प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया है।


भोपाल प्रदेश में आसन्न विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए संतराम बंजारा को प्रदेश कांग्रेस द्वारा समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री बंजारा के साथ छिंदवाडा के कैलाश नायकए औंकारेश्वर के अमान नायकए इंदौर के भीम राठौरए भीकनगांव के मंगलम पवारए उज्जैन के राजाराम गौड़ और रामसिंह भभूतियाए गुना के जगदीश गरासिया और खरगोन के कैलाश राठौर को प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया हैप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन ने श्री बंजारा सहित सभी साथियां को इन उपचुनाव में प्रचार-प्रसार कर आम मतदाता से समन्वय स्थापित करने और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए एक पत्र जारी किया है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image