प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री बंजारा के साथ छिंदवाडा के कैलाश नायकए औंकारेश्वर के अमान नायकए इंदौर के भीम राठौरए भीकनगांव के मंगलम पवारए उज्जैन के राजाराम गौड़ और रामसिंह भभूतियाए गुना के जगदीश गरासिया और खरगोन के कैलाश राठौर को प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया है।
भोपाल प्रदेश में आसन्न विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए संतराम बंजारा को प्रदेश कांग्रेस द्वारा समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर श्री बंजारा के साथ छिंदवाडा के कैलाश नायकए औंकारेश्वर के अमान नायकए इंदौर के भीम राठौरए भीकनगांव के मंगलम पवारए उज्जैन के राजाराम गौड़ और रामसिंह भभूतियाए गुना के जगदीश गरासिया और खरगोन के कैलाश राठौर को प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया हैप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन ने श्री बंजारा सहित सभी साथियां को इन उपचुनाव में प्रचार-प्रसार कर आम मतदाता से समन्वय स्थापित करने और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए एक पत्र जारी किया है।