छिंदवाड़ा के गली नंबर 11 गुलाबरा में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी August 13, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया* *भगवान कृष्ण के फोटो की पूजा कर आरती की गई।**हर्षोल्लास के साथ मनाए गई जन्माष्टमी गुलाबरा* *छिंदवाड़ा रोजगार के पल* छिंदवाड़ा के गुलाबरा स्थित गली नंबर 11 में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। गली नंबर 11 वासियों ने मिलकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। सर्वप्रथम श्री कृष्ण की फोटो की पूजा की गई। सभी ने मिलकर आरती की। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया, तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ समस्त गली नंबर 11 के वासियों ने नाच गाकर इस पर्व को मनाते हुए मटकी फोड़ कार्यकर्म की शुरुवात कर मटकी बांधी गई तथा नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया। कार्यक्रम का आयोजन करिश्मा सरेआम, प्रियंका काजल, सिद्धार्थ, विशाल, सोनिया, नीलम भाभी, गौरी एवं समस्त गली नंबर 11 गुलाबरा वासियों द्वारा किया गया।