नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारियों का सम्मान
बैतूल ( वीरेंद्र झा) गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अभियान के तृतीय चरण में नगर पालिका परिषद सारणी के अध्यक्ष महोदया श्रीमती आशा महेंद्र भारती उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा एवं मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम जी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारणी की ओर से नगर पालिका के जनसेवक कर्मचारियों और सफाई दरोगा जीवनलाल बोहित सफाई सुपरवाइजर रामकरण पथरोड विनोद परिहार श्याम सोनी संदीप डोंगरे को स्वास्थ्य अधिकारी कमल किशोर भावसार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया एवं राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरण कर संक्रमित बीमारी कोरोनावायरस से सावधानी हेतु सलाह दी गई है एवं अपील की जाती है कि नगरपालिका परिषद सारणी क्षेत्र के सामाजिक संगठन व्यापारी संगठन दानदाता अपनी इच्छा अनुसार नगरपालिका परिषद सारणी के मास्क बैंक मे पहुंचकर कर्मचारी रंजीत डोंगरे से मास्क खरीद कर मास्क बैंक में मास्क दान करें ताकि आप के माध्यम से निशुल्क मास्क झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में पहुंचकर भाई बहनों और बुजुर्गों को वितरण कर सकें कर्मचारी सम्मानित कार्यक्रम में कर्मचारी निराकार सागर कामदेव सोनी बृजेश बामने बालक राम यादव पूजा झरबड़े मौजूद थे