जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैतूल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक नगर पालिका परिषद सारणी में संपन्न* August 13, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत बैंकों को भेजे गए आवेदन**पीएम निधि योजना के हितग्राहियों को लोन नियमा नुसार स्वीकृत करने के दिशा निर्देश दिए गए* *सारनी रोजगार के पल* -पी एम स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंको को भेजे गए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिला कोयलांचल क्षेत्र सारणी नगर पालिका परिषद बैंक प्रबंधक बैतूल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई। पीएम स्वनिधी योजना प्रकरण की जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैतूल की अध्यक्षता में श्री सौम्य नवित ने समीक्षा बैठक नगर पालिका परिषद सारनी के सभागृह में ली। नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम योजना शाखा प्रभारी के के भावसार, NULM के सिटी मिशन मैनेजर बेतुल, अखिलेश चौहान के माध्यम से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैतूल के माध्यम से नगर पालिका कार्यालय में सारनी नगर पालिका क्षेत्र के सारे बैंको के मैनेजर के साथ बैठक की गई। साथ ही आज तक पी एम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लोन प्रकरण की समीक्षा कर सभी प्रकरणी को जल्द से जल्द नियमानुसार स्वीकृत करने के दिशा निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद सारनी ने पात्र पथ विक्रेता के आवेदन लेकर उन प्रकरणों को ऑनलाइन कर बैंक को भेजा जा रहा है। पात्र हितग्राही अपना आवेदन दो प्रति में नगर पालिका परिषद सारनी में आकर ऑनलाइन करा सकते हैं। इस अवसर पर यूनियन बैंक सारनी, बगडोना सेंट्रल बैंक सारनी, एस बी आई सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र बगडोना, बैंक ऑफ इंडिया बगडोना, के अन्य सभी बेको के मैनेजर प्रतिनिधि एव नगर पालिका सारनी के योजना शाखा के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सदस्य समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।