कलेक्टर श्री पुष्प ने कोरोना पॉजिटिव बच्चे की करवाई परीक्षा

बच्चे के पिता ने धन्यवाद दिया कलेक्टर को


मंदसौर 17 अगस्त 20/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने कोरोना पॉजिटिव बच्चे की विशेष व्यवस्था की बीच परीक्षा करवाई। बच्चा 12वीं क्लास में पढ़ता है और उन्हें सप्लीमेंट्री की परीक्षा रसायन शास्त्र से देनी थी। के पिता विष्णु देवड़ा भी पॉजिटीव थेये जब स्वस्थ होकर घर लौटेए तथा जब इनके घर वालो का भी टेस्ट किया गया तो घर के 5 लोग और और भी पॉजिटीव आए है जो फिलहालएकोविड सेंटर में ही है। विष्णु देवड़ा देवड़ा ने जिला कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा है किए उनके बच्चे की परीक्षा के इंतजाम के कारण उसका भविष्य बच गया हैए वे काफी परेशान थे अपने बच्चे की परीक्षा को लेकर।


कोविड सेंटर प्रभारी - विपिन सक्सेना ने बताया कि परीक्षा के पूर्व बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था ए साथ ही एक डॉक्टर उसके पास ड्यूटी पर ही है ताकि बच्चे को कोई परेशानी ना हो cctv की निगरानी में परीक्षा करवाई जा रही है , जिला प्रशासन के आदेश पर सारी व्यवस्था की गई है



कलेक्टर मनोज जी पुष्प का कहना है कि किसी का भी अतिआवश्यक काम रुकने नही दिया जाएगा । परीक्षा ना देने पर बच्चे का भविष्य प्रभावित होता है। विधिवत परीक्षा दी जा रही है। सब इंतजाम किए गए हैं। हैं। बच्चा जब कोविड सेंटर आया था तो साथ मे किताबे भी लाया थाए ऐसे में यदि परीक्षा ना दे पाए तो नुकसान होता। हमने भोपाल शिक्षा विभाग से संपर्क करके यही कोविड सेंटर में परीक्षा का आयोजन करवाया करवाया है


जिले की शामगढ़ नगरपालिका में कार्यरत विष्णु देवड़ा खुद पॉजिटीव आ गए थे। जब वे ठीक होकर घर पहुंचे और उनके परिवार की जांच की गई तो उनकी पत्नीए बच्चो सहित 5 लोग पॉजिटीव पाए गए। उनके बेटे को 12 वी में सप्लीमेंट्री आई थीए सप्लीमेंट्री की परीक्षा आज 17 अगस्त को होना थी। लेकिन बच्चा कोविड सेंटर में भर्ती था।



बच्चे के पिता विष्णु देवड़ा ने जिला कलेक्टर से संपर्क कर समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने तुरन्त भोपाल संपर्क करए बच्चे को कोविड सेंटर में ही सीसीटीवी व डॉक्टर की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करवायी। इस परीक्षा में कोरोना बचाव के साथ साथ बोर्ड परीक्षा के प्रोटोकाल का भी पूरा पालन किया गया


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image