गांधी ग्राम प्रोजेक्ट को लेकर डब्ल्यूसीएल अधिकारियों से चर्चा एक कदम सतर्कता एवं स्वच्छता की ओर शोभापुर कॉलोनी को घोड़ाडोंगरी फीडर से जोड़ने को लेकर हुई चर्चा
पाथाखेड़ा शब्द पावर बैतूल जिला कोयलांचल क्षेत्र सारणी के पाथाखेड़ा में विद्युत विस्तार एवं सब स्टेशन का शिलान्यास करने पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने डब्लू सी एल के अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को पाथाखेड़ा डब्लू सी एल के रेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में पाथाखेड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक पी के चौधरी,एस डी ओ पी अभय राम चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, जिलामंत्री रणजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा, सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, विद्युत आपूर्ति अधिकारी श्री सोलंकी, सारनी एसडीओपी अभयराम चौधरी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे। सांसद श्री उइके एवं विधायक डॉ पंडाग्रे द्वारा नई कोल माईन को लेकर चल रही करवाई का अपडेट लिया और प्रक्रिया में गति लाने की बात कही। बैठक में सांसद एवं विधायक ने तवा थ्री एवं गांधी ग्राम प्रोजेक्ट को लेकर डब्ल्यू सी एल के अधिकारियों से चर्चा की। महाप्रबन्धक ने बताया कि तवा थ्री के लिए अवार्ड पारित हो गया है। जमीन का पजेशन मिलते ही प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू हो जाएगाविधायक डॉ पंडाग्रे ने तत्काल फोन से कलेक्टर बैतूल एवं एस डी एम शाहपुर से फोन पर बात की एवं एक सप्ताह के भीतर पजेशन दिलाने के निर्देश दिए। गांधीग्राम प्रोजेक्ट के संबन्ध में श्री चौधरी ने बताया कि सेक्शन 7 की प्रक्रिया अभी लम्बित है। सांसद श्री उइके ने कहा कि दिल्ली स्तर की जो भी समस्या होगी लोक सभा के आगामी सत्र के दौरान उसका निराकरण करेगें। नई खदानों के अलावा पाथाखेड़ा के सभी वार्डो में विद्युत वितरण कम्पनी के माध्यम से विद्युत लाइन विस्तार को लेकर चर्चा हुई। विधायक डॉ पंडाग्रे ने कहा कि पाथाखेड़ा में विद्युत विस्तार के लिए 5 करोड़ की राशि राज्य शासन से स्वीकृत कराने के लिए प्रयासरत हैंइसके अलावा शोभापुर कालोनी को घोड़ाडोंगरी फीडर से जोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई