सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में पेड़ो को बांधी राखी


रक्षा का लिया संकल्प ग्रामवासियों एवम महिलायों की अनूठी पहल



घोड़ाडोंगरी - रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में ग्रामवासियों एवम समाजसेवियों ने अनूठे अंदाज में रक्षाबंधन मनाया



ग्राम कान्हावाड़ी में निर्माणधीन नरागृ नक्षत्र वाटिका में स्व सहायता समहू की महिलाएं एवम सरपँच ,तथा समाज सेवियो ने वाटिका में रोपित पौधों का पूजन कर पोधो में रक्षा सूत्र बांधा साथ ही पोधो की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि हमारे धर्म मे पेड़ो का विशेष महत्व है हम हमेशा साल भर पेड़ो की पूजा अलग अलग उत्सवों में करते है और आज पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमे हमेशा इनकी रक्षा करना चाहिए इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने कहा कि आदिवासी हमेशा से ही प्रकृति पूजक रहा है और हमेशा पेड़ो की पूजा करते आ रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षित करने में विशेष भूमिका रही है ग्राम के सरपंच कमलेश परते ने इस अवसर पर सभी उपस्तिथ महिलाओं के साथ रक्षा सूत्र बाँधकर पेड़ो के रक्षा का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष वागद्रे,रामनाथ यादव,दीपक यादव,रामकिशोर उइके,अनिल उइके,सहित ग्रामवासी उपस्तिथ थे


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image