आज खुद मुख्यमंत्री कह रहा है कि जलवा और रुतवा बचाने के लिये वोट झटक ली यही भाजपा की राजनीतिक सच है
भोपाल:
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उस भाषण का भाजपा नेताओं के कुटिल राजनीतिक उद्देश्यों एवं लक्ष्य का द्योतक बताया जिसमें उन्ह ने कहा है कि अगर ये जलवे बचाना है रुतवा बचाना है तो किसी भी तरह ये चुनाव जीता किसी भी तरह गुप्ता ने कहा कि कर ड़ों गरीबों का जानवरों का चावल बांटने बाले पाप की गठरी लेकर कौन सी चौपाल लगायेंगे,क्या ऐसे भाजपाइयों के रुतवे और जलवा बचाने के लिये वह जनता वोट देगी जिसके आटे के पैकेट से इन्होंने आटा चुराया है
गुप्ता ने जनता को याद दिलाया कि चार महीने पहले सौदे से सरकार गिराने वाले कहते थे कि उन्होंने जनसेवा के लिये सरकार गिराई है और आज खुद मुख्यमंत्री कह रहा है कि जलवा और रुतवा बचाने के लिये वोट झटक ल|
यही भाजपा की राजनीतिक सच है
गुप्ता ने भाजपा का आगाह किया कि भले जनप्रतिनिधि लाभ में बिके हों मगर जनता का वाट उसकी ताकत है वह नहीं बिकेगा|जनता दा महीने के अंदर लूट और निर्दयता का यह जलवा धूल में मिला देगी।