नैनपुर नगर का व्यापारी जाग जाए नैनपुर नगर में कोरोना की रफ्तार के बीच सरकती सरकारी अमले की लापरवाही


व्यापार करना है तो सावधानी से करें अन्यथा दुकानें बंद कर दे खतरनाक समय चल रहा है कुछ दिन के लिए व्यवसाय बंद किया जा सकता है


रिपोर्ट सत्येंद्र तिवारी नैनपुर


नैनपुर 14 में 4 पोज़िटिव..... 2 फैमिली के सेंप्लिग जबलपुर गये..... नैनपुर नगर में कोरोना की रफ्तार के बीच सरकती सरकारी अमले की लापरवाही सामने आ रही है..... जिस पर जिला कलेक्टर हर्षिका को ये लापरवाही नोटिस में लेने की जरूरत समय की मांग है..... वही अब नैनपुर नगर का व्यापारी भी जाग जाये..... जो भी रिपोर्ट पोज़िटिव आ रही है वो या तो व्यापारी है या उन परिवार के सदस्य है..... यदि व्यापार करना है तो सावधानी से करें, अन्यथा दुकान बंद कर दे..... जब पड़ोसी जिला सिवनी का केवलारी बन्द हो गया, निवास बन्द हो गया तो नगर सुरक्षित रूप से बन्द हो सकता है..... आज भी 14 रैपिड टेस्टिंग किट से टेस्ट हुए जिस में 4 की रिपोर्ट पोज़िटिव आई..... जिस में तीन तो बुधवारी बाजार से सीधे जुड़े हुए है..... एक अन्य है पॉजिटिव आया है..... जब के यह समय खरतनाक चल रहा है..... तो कुछ दिन के लिये व्यवसाय बंद भी किया जा सकता है..... एक कहावत सरेआम है..... क्यो की जान है तो जहान है..... वही जिन सरकारी अमले पर ये जीमेंदारी है वो अपनी जिमेदारी से भाग रहे है..... सब को अपनी जान की पड़ी है.....न जिम्मेदार अमला होस्पिटल में झांकता की क्या सेवा वाकई में पटरी पर है..... या होस्पिटल स्टाफ को भी कोई व्यवहारिक कठनाई है..... नगरीय नैनपुर में अर्बन एरिया में हॉस्पिटल, बाल विकास विभाग, पी डब्लू डी, नगर पालिका की जिमेदारी बनती है..... की सेनेटाइजर कराये, दवाई दे कर रोज मॉनीटरिंग करें, बेरीकेट्स लगाए, सर्वे करें पर हद दर्जे की लापरवाही इन विभागों की निकल के आ रही है..... वही ग्रामीण इलाको के हाल बेहाल है..... नैनपुर जनपद में ग्राम अतरिया के पोषक ग्राम धनोरा में 20 सितंबर को एक केस का टेस्ट हुआ 24 को वो पॉज़िटिव आ गया आज 3 दिन बाद महज गोली बाट के स्वस्थ अमले के कार्यकर्ता ने खाना पूर्ती की पर उस घर को सेनेटाइजर नही किया गया, पंचायती राज का यह जुदा अंदाज है... नगर से ग्रामीण तक पोज़िटिव केस निकल रहे है, पर कोई भी अमला अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक नही है..... ये सीधे सीधे कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं..... जब अतरिया के धनोरा के विषय मे पत्रकार दीपक शर्मा ने सीईओ जिला पंचायत को जानकारी के संदर्भ में मोबाइल किया..... जवाब में फोन नहीं उठा या गया..... मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद नैनपुर कैमरे के सामने आने से कतराते हुए जनपद पंचायत से जानकारी मिली की ग्राम धनोरा में अगले 2 घटें में घर को सेनेटाइजर किया जायेगा.....जिन घरों के सदस्यों को कोरोना पॉजीटीव निकल रहा है होम कोरोनटाइन न करा के हॉस्पिटल बुलाया जा रहा है..... जिस से अन्य सदस्य भी कोरोना पोज़िटिव आ रहे है, और नगर में कोरोना का रायता फेल ही रहा है..... जिला कलेक्टर मण्डला हर्षिका से नागरिक मंच ने निवेदन किया है की नगर नैनपुर का दौरा करें जिस से पटरी पर सेवा हो, जनता को स्वयं अपनी सुरक्षा करना होगा और मास्क के साथ एक दूसरे से दूरियां बनकर रहना होगा अपनी सुरक्षा अपने हाथ के नारे को चरितार्थ कर जीना होंगा.....


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image