नैनपुर नगर का व्यापारी जाग जाए नैनपुर नगर में कोरोना की रफ्तार के बीच सरकती सरकारी अमले की लापरवाही


व्यापार करना है तो सावधानी से करें अन्यथा दुकानें बंद कर दे खतरनाक समय चल रहा है कुछ दिन के लिए व्यवसाय बंद किया जा सकता है


रिपोर्ट सत्येंद्र तिवारी नैनपुर


नैनपुर 14 में 4 पोज़िटिव..... 2 फैमिली के सेंप्लिग जबलपुर गये..... नैनपुर नगर में कोरोना की रफ्तार के बीच सरकती सरकारी अमले की लापरवाही सामने आ रही है..... जिस पर जिला कलेक्टर हर्षिका को ये लापरवाही नोटिस में लेने की जरूरत समय की मांग है..... वही अब नैनपुर नगर का व्यापारी भी जाग जाये..... जो भी रिपोर्ट पोज़िटिव आ रही है वो या तो व्यापारी है या उन परिवार के सदस्य है..... यदि व्यापार करना है तो सावधानी से करें, अन्यथा दुकान बंद कर दे..... जब पड़ोसी जिला सिवनी का केवलारी बन्द हो गया, निवास बन्द हो गया तो नगर सुरक्षित रूप से बन्द हो सकता है..... आज भी 14 रैपिड टेस्टिंग किट से टेस्ट हुए जिस में 4 की रिपोर्ट पोज़िटिव आई..... जिस में तीन तो बुधवारी बाजार से सीधे जुड़े हुए है..... एक अन्य है पॉजिटिव आया है..... जब के यह समय खरतनाक चल रहा है..... तो कुछ दिन के लिये व्यवसाय बंद भी किया जा सकता है..... एक कहावत सरेआम है..... क्यो की जान है तो जहान है..... वही जिन सरकारी अमले पर ये जीमेंदारी है वो अपनी जिमेदारी से भाग रहे है..... सब को अपनी जान की पड़ी है.....न जिम्मेदार अमला होस्पिटल में झांकता की क्या सेवा वाकई में पटरी पर है..... या होस्पिटल स्टाफ को भी कोई व्यवहारिक कठनाई है..... नगरीय नैनपुर में अर्बन एरिया में हॉस्पिटल, बाल विकास विभाग, पी डब्लू डी, नगर पालिका की जिमेदारी बनती है..... की सेनेटाइजर कराये, दवाई दे कर रोज मॉनीटरिंग करें, बेरीकेट्स लगाए, सर्वे करें पर हद दर्जे की लापरवाही इन विभागों की निकल के आ रही है..... वही ग्रामीण इलाको के हाल बेहाल है..... नैनपुर जनपद में ग्राम अतरिया के पोषक ग्राम धनोरा में 20 सितंबर को एक केस का टेस्ट हुआ 24 को वो पॉज़िटिव आ गया आज 3 दिन बाद महज गोली बाट के स्वस्थ अमले के कार्यकर्ता ने खाना पूर्ती की पर उस घर को सेनेटाइजर नही किया गया, पंचायती राज का यह जुदा अंदाज है... नगर से ग्रामीण तक पोज़िटिव केस निकल रहे है, पर कोई भी अमला अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक नही है..... ये सीधे सीधे कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं..... जब अतरिया के धनोरा के विषय मे पत्रकार दीपक शर्मा ने सीईओ जिला पंचायत को जानकारी के संदर्भ में मोबाइल किया..... जवाब में फोन नहीं उठा या गया..... मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद नैनपुर कैमरे के सामने आने से कतराते हुए जनपद पंचायत से जानकारी मिली की ग्राम धनोरा में अगले 2 घटें में घर को सेनेटाइजर किया जायेगा.....जिन घरों के सदस्यों को कोरोना पॉजीटीव निकल रहा है होम कोरोनटाइन न करा के हॉस्पिटल बुलाया जा रहा है..... जिस से अन्य सदस्य भी कोरोना पोज़िटिव आ रहे है, और नगर में कोरोना का रायता फेल ही रहा है..... जिला कलेक्टर मण्डला हर्षिका से नागरिक मंच ने निवेदन किया है की नगर नैनपुर का दौरा करें जिस से पटरी पर सेवा हो, जनता को स्वयं अपनी सुरक्षा करना होगा और मास्क के साथ एक दूसरे से दूरियां बनकर रहना होगा अपनी सुरक्षा अपने हाथ के नारे को चरितार्थ कर जीना होंगा.....


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image