कोरोना काल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए निर्देश जारी किए गए है
जोबट-- राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार कोरोना काल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए निर्देश जारी किए गए है, जिसके परिपालन में माध्यमिक विद्यालय कस्बा जोबट के शिक्षक शिक्षिकाएं आसपास के ग्रामों के फलियों में जाकर हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं ग्राम कस्बा जोबट के भैरव फलिया सूरघाटी में श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती सरिता सोनी , श्रीमती शारदा गाडरिया द्वारा बड़ी संख्या में बच्चों को रुचिपूर्ण एवं प्रभावी तरीके से शिक्षण कार्य करते हुए देखा गया । शिक्षिकाएं बच्चों को दिए गए कार्य एवं उनको समझाइश देते हुए नजर आई । चैन सिंह चौहान एवं प्रमोद डावर सीएससी द्वारा भी इस प्रक्रिया में भाग लेकर जानकारी प्राप्त की गई शाला के अन्य शिक्षक जिनमे राजेंद्र चौबे, श्रीमती रेशम चौहान प्रभारी, सुनीता डावर, नीरज नायक द्वारा भी गांव के अन्य फलियों में जाकर शिक्षा की जोत जलाई जा रही है बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षा के साथ कोरोना से बचाव के गुर भी सिखाए जा रहे हैं शिक्षकों की पहल का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है