प्रिय नागरिक माननीय प्रधानमंत्री 12 सितंबर को 11:00 बजे "प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण" के लाभार्थियों से बात करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए इस वीडियो लिंक pmindiawebcast.nic.in का उपयोग करें। यह लिंक सुबह 10:30 बजे से सक्रिय होगा। आप इस इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव भी देख सकते हैं।
"प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण" के लाभार्थियों से बात करेंगे।