प्रधानमंत्री आवासों हेतु ऋण शिविर

इस शिविर में आवास फायनेंसर लि . भ ल , ई.जी.आई.एस. इंडिया एवं नगर लिका सारनी के प्रतिनिधि उ स्थित रहेंगे


सारनी नगर लिका रिषद सारनी में प्रधानमंत्री आवास यजना ( शहरी ) अंतर्गत निर्माणाधीन ई.डब्लू.एस . आवासों का लाभ प्राप्त करने हेतु जिन हितग्राहियों का निकाय द्वारा अस्थाई आवंटन किया गया है , ऐसे हितग्राहियों का शेष अंशदान स्वयं के स्त्रप्तों से अथवा वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त कर एकमुश्त राशि निकाय में जमा की जाना है यजनांतर्गत जीयन कर चुके हितग्राही जिन्हें आवास आवंटित किये गए हैं , तथा जा हितग्राही स्वयं के स्त्रत्तों से शेष अंशदान जमा करने में असमर्थ हैं तथा वे बैंक से ऋण लेना चाहते हैं , इस हेतु दिनांक 04 सितम्बर 2020 का थाखेड़ा के फुटबाल ग्राउण्ड में दा हर 2.00 बजे से आवास ऋण हेतु शिविर का आयजन किया गया है । हितग्राही इस शिविर में 3 स्थित हकर शेष अंशदान हेतु ऋण संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर कार्यवाही कर सकेंगे इस शिविर में आवास फायनेंसर लि . भाल ,ई.जी.आई.एस. इंडिया एवं नगर लिका सारनी के प्रतिनिधि उ स्थित रहेंगे ।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image