चोपना क्षेत्र के बादलपुर में धान खरीदी उप केंद्र खुलने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तपन विश्वास के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने सौपा ज्ञापन दैनिक रोजगार के पल परिवार ग्रामवासियों के इस लड़ाई में हमेशा साथ है जब भी हमारी आवश्यकता होगी हम साथ खड़े रहेंगें

  ग्राम बादलपुर में


धान खरीदी उप केंद्र खोलने के लिए वहां के किसानों ने शासकीय सहकारी समिति चोपना के प्रबंधक श्री उमेश साकड़े को ज्ञापन सौंपा है


 


इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री तपन विश्वास ने बताया की बादलपुर के सैकड़ों किसानों को अपना धान बेचने के लिए बहुत परेशानी उठा कर चोपना आना पड़ता है, और बादलपुर के आसपास अनेकों छोटे-बड़े गांव है वहां के किसानों को भी चोपना आने में अपनी उपज को लाने में काफी परेशानी होती है अतः यह किसान चाहते हैं कि बादलपुर में ही धान खरीदी उपकेंद्र खोल दिया जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज को खरीदी केंद्र तक लाने में परेशानी ना हो ,सहकारी समिति के प्रबंधक ने ज्ञापन को स्वीकार किया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही इस मौके पर श्री सुरेश सेन और विजन एवं सैकड़ों किसान मौजूद थे।


Popular posts
भगवान का निवास स्थान*
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image