मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजनीतिक प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हाजी मिर्जा नूर बेग साहब भोपाल ने सभी देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने मैं अपने देश का सहयोग करें।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपनी अपील में 21 दिन का लॉक डाउन ,देश की जनता की जान- माल की रक्षा कोरोना वायरस से हो, इस हेतु किया गया निर्णय सर्वोपरि है और नितांत आवश्यक भी।
डब्लू .एच.ओ. एवं मेडिकल टीम की खोज कहती है कि कोरोना वायरस 27- 28 डिग्री तापमान पर स्वतः दम तोड़ देता है।
21 दिन का "लॉक डाउन" हमारे देश वासियों के लिए और भारत के लिए एक वरदान सावित होगा जो दो तरह से सिद्ध होता है- - - -
(1) 21 दिन तक कोई नया शरीर न मिलने से ( जब सभी देश वासी अपने घरों में रहैं ) यह वायरस स्वतः मर जाता है।
(2) 21 दिन वाद 15 अप्रेल को गर्मी इतनी हो जाएगी कि कोरोना वायरस का नामो निशान ढूढ़ने से भी न मिलेगा ।
भारत ही वह देश है जहां तीनों मौसम बारी बारी से आते हैं और अपने अस्तित्व का परिचय देते हैं।
उम्मीद है कि आप सभी अपने अपने घरों में रहें,सुरक्षित रहें ।
राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हाजी मिर्जा नूरवेग साहब एवं महामंत्री चन्द्रभान सिंह परिहार ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे संयम बनाये रखें अपने घरों में रहें,बाहर न निकलें ।
कहावत है कि, "जान है तो जहांन है"।इसी कहावत में जीवन का सार छिपा है। साथियो आपका होना जरूरी है,आप हैं तो कल फिर मिलेंगे ।
।। अन्यथा ।।
ये मुसीबत किसी को न आये - - -
यदि आपका कोई परिवार जन कोरोना से पॉजिटिव आता है तो उसे प्रशासन उठाकर ले जाएगा उसे अलग-थलग कर देगा फिर उससे ना अपनों का और ना ही किसी और का मिलना हो पाएगा यही नहीं आप उसकी देखभाल का हक भी को देंगे ।
कड़वे शब्दों के लिए छमा ।
सतर्क रहिये और स्वयं को सुरक्षित रखिये।
घर पर निम्न का सेवन करते रहें-
(1) ग्रीन टी का प्रयोग करते रहें।
(2) अनार और पपीता खाएं ।
(3)दूध में एक चम्मच हल्दी डाल कर प्रतिदिन लें।
(4) तुलसी पत्ता, काली मिर्च,अदरक और अजवाइन का काढ़ा बनाकर नियमित लें।
उपरोक्त दी हुई नसीहतों पर अमल करने की तौफीक करें।
घर पर रहें, जीवित रहें और खुश रहें।
यही वास्तविकता है। यही सच है।
जय हिंद।। जय भारत।
राजनैतिक प्रशिक्षण विभाग
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी
भोपाल ।