माता शबरी का चरित्र अनुकरणीय- मंत्री श्री जयवर्धन सिंह गौरव की बात - मंत्री श्री मरकाम, ब्यावरा में माता शबरी जन्म उत्सव में सम्मिलित हुए मंत्री द्वय

शबरी माता हमारे लिए गौरव की बात - मंत्री श्री मरकाम, ब्यावरा में माता शबरी जन्म उत्सव में सम्मिलित हुए मंत्री द्वय राजगढ़। माँ शबरी की जयंती के अवसर पर जिले के ब्यावरा कस्बे में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के तथा राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह व मध्यप्रदेश शासन में आदिमजाति कल्याण विभाग विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जन जनजातीय कल्याण विभाग के मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक ब्यावरा श्री गोवर्धन दांगी, श्री गोपाल सिंह चौहान, श्री भारत सिंह व श्री प्रवीण सिंह, श्री चन्दर सिंह सौंधिया, श्री हेमराज कल्पोनी, श्री मोती लाल गनावे उपस्थित रहें। मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सभी को माता शबरी की जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ शबरी का जीवन और चरित्र हमारे लिए अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि हमारे लिए माता से शिक्षा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारें और सेवा भाव का रास्ता अपनाना है। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि भील समाज गौरवशाली समाज है जिसमें माता शबरी जैसी महान संत और सेवा की मूर्ति हुई है। हमें प्रेरणा लेना है कि जिस प्रकार उन्होने भगवान राम को प्रेम में बांधकर जूठे बेर खिलाए थे उसी प्रकार हम प्रेम और सदभाव के मार्ग पर चलकर समाज में उच्च आदर्श स्थापित करें। कार्यक्रम में पहुँचने पर आयोजकगण ने साफा बांधकर एवं तीरकमान देकर मंत्री गण का स्वागत किया। मंत्री द्वय ने माता शबरी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image