मोदी के शासन में भारत एक हुआ: नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऊपर से नीचे तक एक हो गया है. ये छोटा मुद्दा नहीं है.' हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक रैली में उन्होंने कहा, "ये सिर्फ हमारी भावनाओं से संबंधित नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर की मज़बूती से भी जुड़ा है."उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार जम्मूकश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के चुनाव हुए हैं. नड्डा ने कहा कि 310 में से एक भी सीट ऐसी नहीं थी, जिस पर उम्मीदवार न खड़े हुए हों.