देश में आज एक बड़ी विपदा आई है और इसे हम सबको मिलकर लड़ना है इसी में प्रशासन कुछ शख्ती भी दिखाएगी यह इसलिए कि आप सही रहे
इसलिए घर पर रहे बाहर ना निकले घबराए नहीं यह कुछ दिनों का संकट है जिसे हमें मिलकर लड़ना है इसी मैं धारा 144 का पालन नहीं किया तो कुछ लोगों को उठक बैठक भी प्रशासन ने करवाई
कुछ लोग गुजरात सनावत से चलकर आ रहे थे जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि हम सूरत से पोरबंदर से अहमदाबाद से आ रहे हैं और अभी हमें कानपुर बरेली बनारस और अन्य जगहों पर जाना है 800 किलोमीटर करीब पैदल उन्हें चलना था देश में बिकता तो है लेकिन हम सबको मिलकर एक संघर्ष से लड़ना है
जरूरतमंदों के लिए कई कंपनियां आई सामने खाने के साथ-साथ अन्य जरूरत भी देने को कहा
देश में आज एक बड़ी विपदा आई है और इसे हम सबको मिलकर लड़ना है इसी में प्रशासन कुछ शख्ती भी दिखाएगी यह इसलिए कि आप सही रहे