सागर । जनसंपर्क विभाग सागर ने अपील की है कि कोरोना वायरस के तीसरे चरण में प्रवेश की आशंका से मुझे अब मीडिया के साथियों की बड़ी चिंता रही है। मीडियाकर्मी साथियों से अनुरोध किया है कि अब यथासंभव घर से बाहर नहीं निकले और 'वर्क एट होम' चालू करें। इससे आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेगें। यदि किसी मामले पर आप बाईट चाहते हैं अथवा प्रशासन से किसी प्रश्न का जबाव चाहते हैं तो उसके जानकारी वाटसअप और मेल आईडी के माध्यम से सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, सागर को दें। विभाग आपको यथाशीघ्र उत्तर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा। यदि किसी घटना विशेष के कवरेज के लिये फील्ड पर आपकी उपस्थिति अपरिहार्य होगी तो हम आपको वहाँ पहुँचाने के लिये इंतज सुनिश्चित करेगें। मीडियाकर्मियों के परिवार के सदस्य यदि मेरी अपील को पढ़ रहे हैं तो उनसे भी निवेदन है इन जुझारू और जान हथेली पर रखकर चलने वाले साहसी मीडियाकर्मियों को घर से बाहर निकलकर स्वयं और परिवार की जान जोखम में डालने की इजाजत कतई न दें। संभागीय जनसम कार्यालय, समय समय पर और जरूरत पड़ने पर कमिश्नर सागर सम्भाग, आई जी और कलेक्टर, एसपी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी और निगमायुक्त आदि के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएगा
जनसंपर्क विभाग सागर ने की मीडिया साथियों से अपील'