कलेक्टर श्री राकेश सिंह के आदेशानुसार बैतूल जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान किए जाने हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना ई-दक्ष केन्द्र, शिवाजी चौक, बाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के सामने बैतूल में की गई है,

बैतूल । कलेक्टर श्री राकेश सिंह के आदेशानुसार बैतूल जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान किए जाने हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना ई-दक्ष केन्द्र, शिवाजी चौक, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के सामने बैतूल में की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07141-233857 है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक विभाग श्री मनीष वरवड़े को बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष राउण्ड-द-क्लॉक संचालित होगासाथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया (कार्यालय दूरभाष क्रमांक-07141-234351, मो.नं.-9425818495, 9399847599) तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बैतूल डॉ. प्रदीप धाकड़ (कार्यालय दूरभाष क्रमांक-07141-233141, मो. नं.- 7000829800) जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तकनीकी सहायता हेतु ई-गवर्नेस विभाग के श्री महेश्वर भलावी, श्रीमती प्रियंका राने, श्री दिनेश पंवार एवं स्वान इंजीनियर श्री नितिन नावंगे तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image