खबर का हुआ असर -बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के शांतिपुर गांव में 2 घंटे में सुधरा ट्रांसफार्मर


बैतूल - हमारे पोर्टल पर दिनांक 07 मार्च 2020 को शांतिपुर गांव में 9 दिन से ट्रॉसंफार्मर जला हुआ है इधर बोर्ड परीक्षा चालु है और उधर सारा गांव अंधेरे में हुआ हुआ है नाम से शीर्षक का प्रसारण किया गया था मामला बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्राओं से जुड़ा था नामक समाचार प्रकाशित होने के बाद तथा जब भोपाल स्थित म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री दिनेश साहू जी को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत बिना देर किये स्थानीय विधायक श्री ब्रम्हा भलावी जी से बात कि और विधायक जी ने तुरंत फोन पर एम. पी.ई.बी. घोड़ाडोंगरी कार्यालय में निर्देश दिये तब आनन-फानन में म.प्र. विद्युत मंडल के अधिकारियों द्वारा तत्काल 2 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर सुधरवाया गया । पोर्टल पर शांतिपुर गांव में 9 दिन से ट्रांसफार्मर जला हुआ है इधर बोर्ड परीक्षा चालु है और उधर सारा गांव अंधेरे में हुआ हुआ है इसकी जानकारी शांतिपुर गांव के ग्रामिणों ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी दी थी जिसके फलस्वरुप पोर्टल ने इस खबर को प्रकाशित किया था। ट्रांसफार्मर सुधर जाने से बोर्ड के छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगाग्रामीणों ने स्थानीय विधायक,म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, एमपीईबी के अधिकारी एवं पोर्टल के प्रति आभार व्यक्त किया है ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image