कोरोना वायरस से बचाव के लिये झाबुआ नगर के मंदिर मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे के पुजारियो की बैठक बुधवा को यहां पुलिस कन्ट्रोल रूम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

झाबुआ / झाबुआ नगर के मंदिर मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे के पुजारियो की बैठक बुधवार को यहां पुलिस कन्ट्रोल रूम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ता में संपन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी सहित अन्य अधिकारी, मंदिर, के पुजारी उपस्थित थे। जिला दण्डाधिकारी श्री सिपाहा ने इस बैठक को संबोधित करते हुवे कहा कि कोरोना वायरस को देख हवे मंदिरो को समय पर खोले और मांस का उपयोग करे। इसमें पुजारी को छोड़कर शेष जनता को मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा प्रक्रिया लगने वाले अधिकतम पांच व्यक्ति ही मंदिर में उपस्थित रह सकते है। श्री सिपाहा ने इन पुजारियो से अनुरोध किया की वे इस बिमारी से बचने लिये सभी आवश्यक सावधानियां बरतेश्री सिपाहा ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नोवल कोरोना वायरस को भारत सरकार द्वारा माहमारी घोषित किया गया है। इस बिमारी को फैल से रोकने के लिये देश तथा झाबुआ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को 21 दिन के लिये लॉकडाऊन घोषित किया गया है। जिसके लिये अन्तर्राज्यीय नाका बंदी स्थल पूर्ण रूप से बंद कर दिये गये है। साथ ही किसी भी प्रकार के वाहन जैसे बस, तुफान, बोलेरो, टैक्सी, ऑटो, जिले के अदंर प्रतिबंधि किये गये है। झाबुआ एवं देहात की जनता की सुविधा लोक स्वस्थ्य व लोकहित को ध्यान में रखकर तथा कोरोना वायरस से जनित बिमारी के खतरे एवं सक्रमण को रोकने तथा इसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से झाबुआ जिले के संपूर्ण शहरी सीमा क्षेत्र को छ: सेक्टरों में विभ कर आवश्यक सामाग्री जैसे सब्जी फल, दूध व अन्य सामाग्री उपलब्ध कराई जावेगी। छत्रीचैक, उत्कृष्ट स्कूल, राजवाडा, भण्डारी । नांका तथा मेघनगर नाका चिन्हीत किया गया है। इन स्थानो पर सबुह 6 बजे से 10 बजे तक आवश्यक सामग्री खरीद सकते है। जिले की समस्त जनता से अनुरोध किया गया है कि इन स्थानो के अतिरिक्त अन्य स्थानो से आवश्यक सामग्री न खरीदे तथा अपने घरो से पैदल ही इन स्थानो पर पहुँच कर प्रातः 10 बजे के पूर्व सामग्री लेकर अपने अपने घरो में वापस पहुँच जाये। इस बैठक को पुलिस अधिक्षक श्री जैन ने संबोधित करते हुवे क कि इस बिमारी से बचने के लिये मॉक्स का उपयोग करे और आवश्यक सावधानियां बरते। इस बैठक में पुजारियो भी सुझाव प्रस्तुत किये


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image