भोपाल - म.प्र. में कमलनाथ सरकार पर चल रही विपत्तियों को दुर करने के लिये म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री दिनेश साहू ने नलखेड़ा में माता बगुलामुखी का अनुष्ठान करवायाश्री साहू ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह म.प्र. में कमलनाथ सरकार पर विपत्ति चल रही है उसके देखते हुये दिनांक 10 मार्च को श्री साहू राजगढ़ जिले के नलखेड़ा में बगुला माता मंदिर दर्शन करने गये थे और वहां अनुष्ठान करवाया और मातारानी से प्रार्थना कि कि जिस तरह आज म.प्र. में कमलनाथ सरकार पर विपत्ति चल रही है उसे माता रानी दूर करे और म. प्र. में भाजपा के द्वारा जो विधायकों कि खरीद परोख्त कर प्रदेश में जो डर्टी पोलिटिक्स भाजपा कर रही है उससे कमलनाथ सरकार को छुटकारा मिले
म.प्र. में कमलनाथ सरकार पर चल रही विपत्तियों को दुर करने के लिये नलखेड़ा में माता बगुलामुखी का अनुष्ठान करवाया - दिनेश साहू