₹30 हजार की राशि पंचायतों में पढ़ रही है कम* *संतोष सोनी*( जिलाध्यक्ष सोनिया ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश  बैतूल)

*₹30 हजार की राशि पंचायतों में पढ़ रही है कम* *संतोष सोनी*( जिलाध्यक्ष सोनिया ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश  बैतूल)  सरकार की ओर से लांकडाउन और कोरोना वायरस में लड़ने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रति पंचायत  30 हज़ार की राशि स्वीकृत की गई थी परंतु पिछले महीने से जारी इस लाकडाउन में पंचायतों में यह राशि अब ऊंट के मुँह में जीरा जैसे साबित हो रही है पंचायतों को यह राशि इसलिए सौंपी गई थी कि वह पंचायत में साफ सफाई सैनिटाईजर मास्क दवाईयों का छिड़काव गरीब परिवारों का भोजन का सामान आदि के लिए खर्च करेगी परंतु वर्तमान मे महँगाई के इस दौर में यह राशि पंचायतों में नहीं के बराबर साबित हो रही है कई पंचायतो मैं तो यह राशि समाप्त भी हो चुकी है मजबूरी में पंचायत सचिवों को दुकानों से उधार सामान खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है राशि के अभाव में कई पंचायतों में अभी तक जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण भी नहीं किया गया है  *संतोष सोनी*


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image