(वीरेंद्र झा)
बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना छतरपुर ढुमकाढाना गांव बैतूल मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडेंट की ओर आज ही सुबह बाकुड़, डांगवा आमला सारनी रोड आमला बोरी घाट मार्ग पर ट्रेक्टर व बाइक की भिड़ंत होने पर जामखोदर निवासी की मौका स्थल पर निधन हो गई, साथ ही दो साथी मोटरसाइकिल पर सवार चालक व पीछे बैठे युवकों को कोई चोट नही आई,वही बीच मे बैठे व्यक्ति की ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गई ।