घोड़ाडोंगरी -: पूज्यनीय संतो के हत्यारों पर हो कड़ी कार्यवाही, महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की हत्या के विरोध में घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम  ज्ञापन तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को सौंपा

घोड़ाडोंगरी -: पूज्यनीय संतो के हत्यारों पर हो कड़ी कार्यवाही, महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की हत्या के विरोध में घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम  ज्ञापन तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को सौंपा


।संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बजरंग दल के पूर्व जिला सयोंजक जतिन अरोरा ने बताया कि पालघर में पुलिस के सामने दरिंदो ने हमारे पूज्यनीय संतो की हत्या कर दी।जिस दृश्य को देखने की भी हिम्मत तक नही हो रही ।सब कुछ होता रहा और पुलिस मूक दर्शक बन कर देखती रही ।आज देश के वो लोग कहाँ है जो अवार्ड वापस करने एवं देश मे भय लगने की बात करते थे वह सभी इस समय चुप्पी साधे बैठे है लेकिन हिन्दू समाज ऐसी घटना पर चुप नही बैठेगा। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
समित के सचिव एवं भाजयुमो के जिला मंत्री विकास सोनी ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने पर हिंदुत्व का दम्भ भरने वाले शिवसेना के नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना चाहिए ।श्री सोनी ने कहा कि इस घटना से सम्पूर्ण हिन्दू समाज मे रोष है आज बाला साहब जिंदा होते तो पूज्यनीय संतो की जिंदगी बच जाती।समिति के कोषाध्यक्ष एवं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष आभाष मिश्रा ने बताया कि घर पर परिवार के लोग न्यूज़ चैनल पर यह दृश्य देखकर घबरा उठे है । लॉकडाउन के दौरान इस प्रकार को घटना से यह साफ है कि महाराष्ट्र में दहशतगर्दीयो की सरकार है।जिन संतो को हम पूजते है उन संतो की यह दशा का जो भी दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति इस घटना का विरोध करती है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image