पिर्य साथियो नमस्कार 🙏💐
हम सब को मिलकर काम करना है. अपने इलाके. अपने जिले. अपने देश की समस्याओ को हल करना है. गरीब व माध्यम वर्ग के लिए काम करना है. आप सभी तैयारी कर ले. हम बहुत बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे है. हम सब को हवा मैं काम नहीं करना है. हमें जमीन पर काम करना है.और किसानों के हित में काम करना है और किसानो के फसलों का उचित मूल्य दिलाना है।कोरोना वायरस हारेगा और भारत जितेगा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ जय जवान जय किसान
- *संतोष सोनी*
जिलाध्यक्ष सोनिया ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश बैतूल
हम सब को मिलकर काम करना है. अपने इलाके. अपने जिले. अपने देश की समस्याओ को हल करना है - सन्तोष सोनी