जिला कांग्रेस की टीम ने किये मास्क वितरण - आशीष पेंढारकर 

घोडाडोंगरी -: जिला कांग्रेस की टीम ने किये मास्क वितरण - आशीष पेंढारकर


घोड़ाडोंगरी मैं आज कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कांग्रेस द्वारा मास्क वितरण किए गए एक बड़ी मात्रा में बनवाए गए माक्स प्रशासन को दिए गए ।प्रशासन  की तरफ से बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा,जनपद सीईओ दानिश अहमद खान, चौकी प्रभारी रवि शाक्य, डॉ परुषोत्तम सरेआम ओर पंचायत सचिव बलसिंग इवने मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस महामंत्री कृष्णराव खातरकर में बताया लॉक डाउन की स्थिति में हम इसे बांट नहीं सकते हैं इसीलिए हमने प्रशासन को यह बनवा कर दिए हैं जिससे लोगों तक यह पहुंच सके जिससे इस ब्लॉक की जनता इस संक्रमण से बच सके। जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सोनू खनूजा ने बीएमओ डॉ शर्मा को विश्वास  दिलाया गया की कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है आपको जब कोई भी सेवा हमारे लायक लगे आप हमें आवश्यक आदेश करें। कांग्रेस की तरफ से जिला सचिव ललित शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष संतोष उइके दसरथ उइके उपस्थित थे।।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image