जिला कांग्रेस की टीम ने किये मास्क वितरण - आशीष पेंढारकर 

घोडाडोंगरी -: जिला कांग्रेस की टीम ने किये मास्क वितरण - आशीष पेंढारकर


घोड़ाडोंगरी मैं आज कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कांग्रेस द्वारा मास्क वितरण किए गए एक बड़ी मात्रा में बनवाए गए माक्स प्रशासन को दिए गए ।प्रशासन  की तरफ से बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा,जनपद सीईओ दानिश अहमद खान, चौकी प्रभारी रवि शाक्य, डॉ परुषोत्तम सरेआम ओर पंचायत सचिव बलसिंग इवने मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस महामंत्री कृष्णराव खातरकर में बताया लॉक डाउन की स्थिति में हम इसे बांट नहीं सकते हैं इसीलिए हमने प्रशासन को यह बनवा कर दिए हैं जिससे लोगों तक यह पहुंच सके जिससे इस ब्लॉक की जनता इस संक्रमण से बच सके। जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सोनू खनूजा ने बीएमओ डॉ शर्मा को विश्वास  दिलाया गया की कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है आपको जब कोई भी सेवा हमारे लायक लगे आप हमें आवश्यक आदेश करें। कांग्रेस की तरफ से जिला सचिव ललित शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष संतोष उइके दसरथ उइके उपस्थित थे।।


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
'तानाजी' फ़िल्म शिवाजी महाराज के क़रीबी रहे तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी.
Image
झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें  कौन ?* - कामिनी परिहार
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image