अमरीका में कोरोना वायरस का इलाज कर रहीं एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक रविवार को उनकी मौत हो गई. न्यूयॉर्क की रहने वाली डॉक्टर लॉर्ना ब्रीन मैनहैटन के न्यूयॉर्क-प्रेसबीटेरियन एलेन हॉस्पिटल में एमरजेंसी डिपार्टमेंट की मेडिकल डायरेक्टर थीं. लॉर्ना ब्रीन के पिता डॉक्टर फ़िलिप ब्रीन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया “उसने अपना काम करने की कोशिश की और इसी ने उसकी हत्या कर दी.” अमरीका में कोरोना वायरस के कारण हुई 56 हज़ार मौतों में से 17,500 मौतें सिर्फ न्यूयॉर्क में ही हुई हैं. कोरोना वायरस से हुई थी संक्रमितएक अख़बार के मुताबिक डॉक्टर लॉर्ना ब्रीन अपने परिवार के बहुत करीब थीं. वह स्कीइंग और साल्सा डांस पसंद करती थीं. वह हर हफ्ते स्वेच्छा से वृद्धाश्रम भी जाती थीं. पुलिस ने बताया हीरो न्यूयॉर्क-प्रेसबीटेरियन एलेन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, “डॉक्टर ब्रीन एक हीरो थीं जिन्होंने आपातकालीन विभाग के फ्रंट लाइन के चुनौतीपूर्ण काम के लिए उच्चतम आदर्श स्थापित किए."
डॉक्टर लॉर्ना ब्रीन की मौत की पुष्टि करते हुए शेरलॉट्सविल पुलिस ने भी एक प्रेस रिलीज़ में उन्हें 'हीरो' कह कर सम्मानित किया है. पुलिस विभाग का कहना है कि 26 तारीख़ को उनके पास मदद के लिए एक फ़ोन आया था. इसके बाद डॉक्टर ब्रीन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया “जहां उनकी मौत हो गई". पुलिस चीफ़ राशैल बॅकने ने एक बयान जारी कर कहा है, “कोरोना वायरस से मुकाबले में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी और अन्य वर्कर इसके मानसिक या शारीरिक प्रभाव से अछूते नहीं हैं. ये लोग बेहद तनावपूर्ण स्थितियों में काम करते हैं और कोरोना वायरस ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है." पूरे अमरीका के दस लाख कोविड-19 मामलों में से एक तिहाई मामले न्यूयॉर्क से दर्ज हुए हैं. न्यूयॉर्क की कुल आबादी 80 लाख के करीब सोमवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंडू कुओमा ने कहा कि न्यूयॉर्क में कराए गए रैंडम एंटीबॉडी टेस्ट से संकेत मिले हैं कि न्यूयॉर्क शहर की एक चौथाई (24.7%) जनसंख्या कोरोना वायरस से संक्रमित है.