मंडी शुल्क चुकाए बिना महाराष्ट्र जा रहा  गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया*   *मुलताई।*            

*मंडी शुल्क चुकाए बिना महाराष्ट्र जा रहा  गेहूं से भरा ट्रक पकड़ाया*   *मुलताई।*                                      मंडी शुल्क अदा किए बिना महाराष्ट्र जा रहे गेहूं से भरे ट्रक को कृषि उपज मंडी की टीम ने पकड़ कर पुलिस थाने में खड़ा किया है। मंडी के सहायक उपनिरीक्षक डीपी नरवरे  ने बताया बिरूल बाजार से  ट्रक में गेहूं भर कर  महाराष्ट्र में विक्रय के लिए ले जाने की सूचना पर फोरलेन के बायपास मार्ग के बिरूलबाजार  चौराहे पर निगरानी लगाई थी। निगरानी के दौरान  बिरुलबाजार की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एम एच 34 ए बी 6186 को रोककर  जांच की तो ट्रक में 26क्विंटल   गेहूं भरा था। ट्रक चालक सुनील नगुलवार ने बताया कि ट्रक में ग्राम बिरुलबाजार से गेहूं भरा है। गेहूं महाराष्ट्र के वरुड ले जा रहा था। ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर  नायब तहसीलदार नरेश सिह राजपूत भी  मौके पर  पहुंचे थे। मंडी सचिव शीला खातरकर  ने बताया कि ट्रक को थाने में खड़ा किया गया है ट्रक चालक से गेहूं किस व्यापारी का है उसकी जानकारी ली जा रही है। ट्रक चालक के पास ट्रक में भरे गेहूं के एवज में मंडी शुल्क अदा करने के कोई दस्तावेज नहीं होने से व्यापारी से जुर्माना बतौर 5 गुना मंडी शुल्क की वसूली की जाएगी।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image