पुल बोगदा और करोंद मंे भी प्रारंभ हुए खाना
बनाने एवं जरूरतमंदों को वितरित किये जाने हेतु सेंटर
जरूरत मंदों के लिए प्रदेश कांगे्रस कार्यालय द्वारा
निरंतर खाने के पैकेट किये जा रहे हैं वितरित
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन पूरे प्रदेश में चल रहा है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांगे्रस के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल के नेतृत्व में प्रदेश कांगे्रस कार्यालय से जरूरतमंद व्यक्तियों, चाहे वह अमीर हो या गरीब, किसी भी जाति का हो व किसी भी धर्म का, सभी के लिए भोजन के पैकेट बनवाकर कांगे्रस के प्रतिनिधियों द्वारा भोपाल व आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाकर वितरित किये जा कार्य बीते 24 मार्च से निरंतर चल रहा है, वहीं प्रदेश कांगे्रस के कार्यालय के सामने आने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को खाने के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। रोज लगभग 25 से 30 हजार खाने के पैकेट बनाये जा रहे हैं, जो पूरे भोपाल अथवा आसपास के क्षेत्रांे में जरूरतमंदों तक पहुंचाये जाते है।
प्रदेश कांगे्रस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि कमलनाथ जी की भावना को दृष्टिगत रखते हुए एवं जरूरतमंदांे को अधिक से अधिक भोजन पहुंच सके इसलिए प्रदेश कांगे्रस ने शुक्रवार से बोगदा पुल और करोंद क्षेत्र में दो सेंटर और प्रारंभ किये हैं, यहां भी जरूरतमंदों को खाना बनाया जाएगा और क्षेत्र मंे वितरित किया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह चैहान के मोबाइल नंबर 9827811111 और 9425602729 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रदेश कांगे्रस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल इस पूरी व्यवस्था में दिन-रात लगे हुए है और सरकार के निर्देशों का पालन करने हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वहां पर आने वाले सभी व्यक्तियों का सेनेटाईजर से हाथ धुलवाकर उन्हें खाद्य सामग्री आदि छूने दी जाती है। यदि कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाये हुए है तो उन्हें मास्क भी वितरित किया जा रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की भावना को दृष्टिगत रखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है। श्री कमलनाथ जी का मानना है कि एक भी जरूरतमंद, गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। कांगे्रस पार्टी हमेशा से ही जरूरतमंदों, गरीबों के लिए पूरी तरह समर्पित रही है, वह किसी समाज व किसी धर्म के प्रति भेदभाव नहीं रखती, कांगे्रस पार्टी के लिए सभी समाज, सभी धर्म एक समान हैं।