बैंक ऑफ बड़ौदा उदयगढ़ ने ग्राहकों को वितरित किए मास्क
(सुनील जोशी)
जोबट--बैंकिंग कार्य के दौरान हमें सामाजिक दूरी को अपनाकर मास्क का उपयोग करना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके l समय-समय पर जरूरत के हिसाब से साबुन या हैंड सेनीटाइजर द्वारा हाथ धोते रहना चाहिए , क्योंकि जान है तो जहान है । यह बात बैंक ऑफ बड़ौदा उदयगढ़ के शाखा प्रबंधक कौशल कुमार ने बैंक और किओस्क पर जाकर ग्राहकों को समझाइश देते हुए कहीं l इसके साथ ही बैंक की ओर से ग्राहकों को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित वैष्णवी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार किए गए 200 मास्क का वितरण भी किया गया l इस दौरान संदीप यादव सहायक प्रबंधक ,श्रीमती ज्योति चौहान , संतोष यादव हेमंत जसोडिया, सुंदरसिंह भूरिया एवं आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी ने भी सहयोग किया l मास्क वितरण के दौरान ऐसे ग्राहक भी उपस्थित थे जो अपनी साड़ी, पगड़ी एवं रुमाल से अपना मुंह ढके हुए थे l मास्क मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने तत्काल अपने चेहरे पर मास्क लगाकर उसकी उपयोगिता को समझा तथा बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया l
बैंक ऑफ बड़ौदा उदयगढ़ ने ग्राहकों को वितरित किए मास्क